फूलपुर: आजमगढ़ :: फुलपुर कोतवाली के विशेखा डगरे के पास रेलवे लाईन के बगल में एक45 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लाश की शिनाख्त नही हो पाई। अज्ञात लाश मिलने से लोगो मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी । अज्ञात अधेड़ महिला चेक दार साड़ी हरी गुलाबी कलर की पहनी हुई थी। पैर,सर,कमर पुरी तरह से क्षतिग्रस्तहो गया है। मौके पर गांव के लोग पहुंचे लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आठ बजे पहुंची अम्बारी चौकी की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गए। रेलवे लाइन के किनारे मिली लाश किसी ट्रेन से महिला की कटकर मौत होने का कारण बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में ले लिया पुलिस द्वारा शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी फुलपुर रबिशंकर प्रसाद का कहना महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है शिनाख्त अभी नही हो पायी है। पोस्ट मार्टम के लिए लाश भेजी जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment