.

.

.

.
.

अटकलों पर विराम, निर्विरोध निर्वाचन, जय प्रकाश पांडेय सभापति और उदय सिंह उपसभापति निर्वाचित

आजमगढ़:: जिला सहकारी बैंक के सभापति और उपसभापति पद के ‌चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला सहकारी बैंक परिसर में काफी गहमा-गहमी रही। इस दौरान सभापति पद पर जयप्रकाश पांडेय और उपसभापति पद पर उदय सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
बताते चलें कि पूर्व में भी घोषित तिथि पर जब नामांकन हुआ था उस से प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी से दो लोग मैदान में थे। लेकिन निर्धारित समय पर किसी के भी नामांकन न करने के कारण चुनाव की प्रक्रिया स्थगित हो गई। फिर 21 जून की तिथि निर्धारित हुई। लेकिन इस बीच दूसरे उम्मीदवार रहे विजय प्रकाश सिंह की समिति निष्क्रिय होने के कारण उन्हें चुनाव में भाग लेने को अयोग्य घोषित कर दिया गया। गुरुवार को जब नामांकन का कार्य शुरू हुआ तो सभापति पद के लिए अकेले जय प्रकाश पांडेय ने नामांकन दा‌खिल किया। वहीं उपसभापति पद पर अकेले उदय सिंह ने नामांकन किया। सपा पहले ही इस चुनाव से किनारा कर चुकी थी। नामांकन पत्रों की जांच में दोनों के पर्चे वैध पाए गए। दोनों पदों पर दूसरा नामांकन न होने के कारण मतदान की नौबत नहीं आई और दोनों को निर्विरोध निर्वाचित चुनाव अधिकारी एसडीएम निजामाबाद वागीश कुमार शुक्ल ने घोषित कर दिया। चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से बैंक परिसर के इर्द गिर्द जमा रहे। निर्विरोध निर्वाचन होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पंकज सिंह कौशिक आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment