.

तमसा सफाई अभियान :: प्रशासन की पहल पर सभी के साथ भारत रक्षा दल ने भी संभाला मोर्चा

आजमगढ़ 3 जून 2018। आज भारत रक्षा दल प्रदूषण व गन्दगी को कराहती तमसा की सफाई के लिए जिलाधिकारी, आजमगढ़ की पहल पर आज नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों- समाज सेवियों के साथ भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजघाट पर तमसा की सफाई की।
तमसा नदी के सफाई अभियान की शुभारम्भ मण्डलायुक्त आजमगढ़ एस.वी.एस. रंगाराव ने घाट पर सफाई करके किया, सफाई अभियान की देख-रेख में लगे अपर जिलाधिकारी प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका परिषद, आजमगढ़ भोर से ही घाट पर डटे रहे, सफाई अभियान में नदी के अन्दर पड़े, कूड़े, कचरे को निकालने के साथ किनारे की झाड़-झंखाड़ को भी काटकर हटाकर घाट की सफाई की गयी, घाट पर चिता की फेंकी गयी अधजली लकड़ी को भारत रक्षा दल के लोगों को हटाता देख जिलाधिकारी आजमगढ़ ने भी खुद इस लकड़ी को हटाया और मौके पर पडे़ कफन आदि को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के साथ उठाया। इस अभियान में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला के साथ सफाईकर्मी व नगर के सम्भ्रान्त लोगों के साथ भारत रक्षा दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सफाई अभियान में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओ ंने बताया कि यह अभियान आगे और चलेगा, इस कार्य के जनभागीदारी के लिए हम लोग जागरूकता अभियान चलायेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment