.

.

.

.
.

चन्द्रमा ऋषि आश्रम घाट पर भारत रक्षा दल का सफाई अभियान जारी,नदी में पूजा सामग्री न डालने की अपील की

आजमगढ़ :: तमसा सफाई अभियान के क्रम में भारत रक्षा दल के नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों ने चन्द्रमा ऋषि आश्रम घाट पर आज दूसरे दिन भी नदी में उतर कर नदी से काफी कूड़ा-कचरा बाहर निकाला, सफाई मेें लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि दूसरे घाटों की तरह यहां भी लोगों ने अंधविश्वास में आकर पूजा सामग्री, कपड़े, बड़ी मात्रा में कलश, दिया, मूर्तियाँ आदि नदी में डाल दिया है। जिससे नदी का प्रवाह रूक रहा है, पानी में सड़न हो रही हैं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूजा व अन्य कर्मकाण्ड करने वाले गुरूओं का दोष इसमें ज्यादा है। वहीं लोग यज्ञमानों को सलाह देते हैं कि पूजा के बाद सारी सामग्री नदी में डाल दे। हमारी अपील पण्डितों, गुरूओं से हैं कि वो समाज को दिशा देकर नदियों को प्रदूषित होने से बचायें, उनका बड़ा उपकार होगा। आज के अभियान में प्रमुख रूप से दुर्गेश श्रीवास्तव, मनीष कृष्ण, प्रदीप मौर्या, डा0 धीरजी श्रीवास्तव, धनंजय अस्थाना, सुनील वर्मा, राजन अस्थाना, हरिकेश विक्रम, मो0 अफजल, प्रवीण कुमार गौड़ प्रदीप चैहान, गोलू, नेसार अहमद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment