आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट की घटना में घायल पीड़ितों का हाल जानने के लिए शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह जिला अस्पताल पंहुचे । साथ ही उन्होंने बखरा गांव में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया । भाजपा अध्यक्ष ने घटना निंदा करते हुए कहा की कुछ अराजकतत्व जनपद का माहौल खराब करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में गंभीर है। अराजकतत्व के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment