आजमगढ़। केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे समरसता सम्पर्क अभियान के तहत नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को फराशटोला मुहल्ले के गौरीशंकर घाट पर चौपाल लगाकर संयोजक नवनीत गुप्ता के सहयोग से स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना गया और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं उज्वला योजना, शौचालय, प्रधान मंत्री आवास योजना, विधवा व बृद्धा पेंशन योजना, राशन कार्ड, सौभाग्य योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रवासी डा.श्यामनरायन सिंह ने बताया कि 1जून से 15 जून तक मतदाता सूची मे नाम बढ़ाने व सुधारने का कार्य किया जाएगा। कहाकि मोदी सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है और कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को हीरापट्टी के सलेमपुर के पुरानी लाइन की बस्ती में कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार गुप्त (पप्पू) के सहयोग से चौपाल लगाकर स्थानीय जनता को जनोपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गइ्र्र व समस्याओं को सुना गया। कार्यक्रम के प्रवासी अभिषेक जायसवाल दिनू ने कहाकि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वर्णिम भविष्य की नीव रखी जा चुकी है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए जनोपयोगी योजनाएं बनाई हैं। जिसका लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर जानकारियां दे रहा है। चौपाल के दौरान महिलाओं ने कहाकि सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के उत्थान के लिए उपयोगी है। यदि इसके साथ शराब बंदी को लागू कर दिया जाय तो गरीबों का अवश्य ही भला होगां इस अवसर पर चौपाल कार्यक्रम के नगर प्रभारी मृगांक शेखर सिन्हा, सुख्खू राम भारती, अवनीश चतुर्वेदी, विवेक निषाद, अमित सिंह, मयंक गुप्ता, मनोज बौद्ध, बृजेश सिंह, पद्मा सिंह, नूतन श्रीवास्तव, कौशिल्या निषाद के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment