जौनपुर से वापस आते समय गोड़हड़ा के पास हुआ हादसा आजमग़ढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गोडहडा के पास मंगलवार की शाम को डीसीएम के धक्के से आटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरीकला गांव निवासनी कृष्णावती 45 पत्नी राकेश परिजनों के साथ जिसमें धनावती 60 पत्नी मूचन्द्र,लक्ष्मी 3 पुत्री विष्णु,रेशमी 5 पुत्री विष्णु आदि लोगो के साथ मंगलवार की शाम को जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर से वापस आटो से आ रही थी की जैसे ही बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हड़ा के पास आटो पहुचां ही था कि पीछे से आ रहे डीसीएम ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें जिससें आटो में सवार कृष्णावती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका दो पुत्र एक पुत्री है परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment