आजमगढ़:: सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के पास गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे दो बाइको की आमने समाने टक्कर हो गई इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार चारों लोगों को रौंद दिया जिससें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव निवासी मृत पंकज 22 पुत्र राजेन्द्र गुरूवार की सुबह अपने पड़ोसी अशोक 20 पुत्र जगत के साथ किसी कार्य से शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी बाइक से जा रहा था कि जैसे ही सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी मृत राम प्रवेश 45 पुत्र पतिराम अपने पुत्र मनोज 18 के साथ किसी कार्य से शाहगढ़ जा रहा था कि पुल के पास दोनो बाइक आपस में लड़ गई और चारो सड़क पर गिर पड़े, इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने चारों को रौंद दिया जिससें रामप्र्रवेश व पकंज की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने आनन फानन मेंं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां हालत गंभीर होने पर परिजन ने नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृत रामप्रवेश के दो भाई है जबकि दुसरे बाइक सवार मृतक पंकज अपने माता पिता का इकलौता संतान था उसकी एक बहन है परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment