आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार-दोहरीघाट मार्ग स्थित नहर पुलिस के पास गुरूवार की अलसुबह खड़ी ट्रक में में मैजिक वाहन घुस गया इस दौरान खलासी की मोके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने आनन फानन में घायल को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी मृत सुंदर 18 पुत्र बाल चन्द्र क्षेत्र के एक आरआें प्लांट पर हेल्पर का कार्य करता था। गुरूवार की अलसुबह करीब चाढे चार बजे रमजान माह में पानी की सप्लाई के लिए चालक आरिफ पुत्र मुस्तकिम बरडीहा के साथ पानी की सप्लाई देने जा रहा था कि जैसे ही रौनापार-दोहरीघाट मार्ग पर स्थित पुलिया के पास पहुचां ही था कि तभी सड़क पर खड़ी ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में मैजिक वाहन घुस गई और मौके पर ही सुंदर की मौत हो गई जबकि चालक आरिफ घायल हो गया। भोर में हुई इस टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग व यात्रियों ने रूक कर दोनो को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और मृत के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृत चार भाई तीन बहनों में सबसे बड़ा था और वही कमाऊ पुत्र था। मृत के परिजन में कोहराम मचा हुआ है बहनों के आंसू रूकने का नाम नही ले रहे है।
Blogger Comment
Facebook Comment