.

.

.

.
.

समस्त कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल एक साथ घोषित कर पूर्वांचल विश्विद्यालय ने बनाया रिकॉर्ड



जौनपुर:: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2017 - 18 के कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि पाठ्यक्रम के स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा फल बुधवार को एक साथ घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में पूर्वांचल विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाओं का सम्पूर्ण परीक्षाफल एक साथ घोषित करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। वित्त अधिकारी एमके सिंह ,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल एवं परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने कंप्यूटर की बोर्ड को क्लिक करके बीए ,बीएससी, बीकॉम,बीपीई ,बीएससी एजी ,एम ए ,एमकॉम ,एमएससी ,एमएससी एजी का परीक्षाफल घोषित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने नियत समय से भी पहले परीक्षाफल घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ,अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं एवं परीक्षा तथा मूल्यांकन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है ।
परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने बताया कि इस वर्ष चार लाख निन्यानबे हजार चार सौ चौदह विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी महाविद्यालय के प्राचार्यगण तथा शिक्षक गण ,विश्वविद्यालय के शिक्षक बंधुओं , समस्त कर्मचारी बंधुओं एवं मीडिया के सहयोग से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्याङ्कन कराकर परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इससे विद्यार्थियों को बीटीसी एवं अन्य सेवाओं के आवेदन पत्रों को समय पर जमा करने एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मानस पांडेय ,प्रोफ़ेसर अविनाश पाथर्डीकर ,डॉ मनोज मिश्र ,डॉ सुरजीत यादव ,डाटा प्रोसैसिंग समिति के संयोजक डॉ अमित वत्स ,एमएम भट्ट,डॉ संजय श्रीवास्तव, नितिन चौहान , रामबाबू सिंह एवं अमरजीत सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment