आज़मगढ़::शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ के छात्रों ने यूजीसी द्वारा जारी रोस्टर को आरक्षण विरोधी बताते हुए उक्त सर्कुलर की प्रतियाँ जला कर विओध प्रदर्शित किया। ‘इंडिया फॉर सोशल जस्टिस’ के आह्वान पर शिबली नेशनल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर यूजीसी द्वारा 5 मार्च को जारी रोस्टर को सामाजिक न्याय विरोधी बतलाते हुए उसकी प्रतियों को जलाकर विरोध किया। कॉलेज में विधि छात्र सिराज अहमद ने कहा कि आज देश में उच्च शिक्षा सबसे ज्यादा निशाने पर है। यूजीसी द्वारा 5 मार्च को जारी सामाजिक न्याय विरोधी रोस्टर का सर्कुलर उच्च शिक्षा को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है. देश भर के विश्वविद्यालय आज इंडिया फ़ॉर सोशल जस्टिस के आह्वाहन पर 5 मार्च के सर्कुलर की प्रतियाँ जला रहे हैं, हम शिबली नेशनल कॉलेज के छात्र व शिक्षक इस आन्दोलन में पूरे हौसले से जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मिर्ज़ा शान आलम बेग,पप्पू कुमार यादव, मो०शारिक खान, सेराज अहमद,कमर कमाल, आफताब अहमद,सईद आरिफ़, सूर्य नारायण यादव, सन्नी यादव,बेलाल आज़मी, शेख़ अली दाउदी, तौसीफ़ नवाज़, इरफानअहमद,अबू हातिम,अबू हाशिम इत्यादि लोग शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment