.

पुलिस फाॅर्स के साथ प्रेमिका ने रुकवाई शादी, बिन दुल्हन की वापस हुई बारात

आजमगढ़:: तरवां थाना क्षेत्र के आराजी फुलाईच से मंगलवार को बारात लेकर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में गयी बरात को उस समय वापस लौटना पड़ा जब दूल्हे की प्रेमिका दूल्हे की प्रेमिका ने पुलिस फोर्स के साथ विवाह स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया । वही पुलिस के डर से दूल्हा मंडप में नही गया और बिन शादी के ही बारात वापस चली गई। जानकारी के अनुसार आराजी फुलाईच निवासी प्रेमी का विवाह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ 1 मई दिन मंगलवार को होना सुनिश्चित था, लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों लोग विवाह की तैयारी धूमधाम से कर रहे थे। बारात पहुंचने से पहले ही प्रेमिका महिला पुलिस व भारी पुलिस फोर्स के साथ विवाह स्थल पर पहुंच गई। इसकी सूचना दुल्हा को मिली तो दूल्हा रास्ते से ही फरार हो गया जो अभी तक घर नहीं पहुंचा। वही लड़की पक्ष के लोगों में मातम छा गया और विवाह नहीं हो सका । बाराती बिन दुल्हन के घर वापस आ गये। प्रेमिका का आरोप था कि उक्त युवक से मेरा विवाह मऊ जिले के वनदेवी मंदिर में हुआ था और उसके साथ मेरे शारीरिक संबंध रहते हुए मेरे पेट में बच्चा भी था। जिसको मुझे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया और अब उक्त युवक दूसरी शादी करने जा रहा है । इस संबंध में तरवां थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। वहीं दूल्हे के परिवार वालों ने बताया कि प्रेमिका और नीरज की शादी और पेट में बच्चा और उसका गर्भपात यह आरोप सब गलत है। वहीं थानाध्यक्ष तरवा कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सूत्रों द्वारा पता चला है कि प्रेमिका युवती और नीरज की शादी 27 अप्रैल 2018 को आर्य समाज प्रयाग में विवाह हो गया था और उन दोनों का पिछले 02 वर्ष से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बहरहाल विवाह के दिन भारी पुलिस बल जब प[रेमिका के साथ पंहुचा तो हड़कंप मच गया और बाराती समेत दूल्हा भी भाग निकला। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment