.

डीएम ने उपमुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर कसी मातहतों की नकेल


आजमगढ़ 2 मई 2018 -- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 4 एवं 5 मई को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। उप मुख्यमंत्री के भ्रमण के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट/ मजिस्ट्रेट तथा अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके तैनाती स्थल/दायित्व निर्धारित किये हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पीडी द्वारा ग्राम जामुडीह मे ग्राम स्वराज योजनान्तर्गत चैपाल के आयोजन मे केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाभार्थी परक योजना से संबंधित समस्त अधिकारियांें की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों को संतृप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 5 मई को जामुडीह मे प्राथमिक विद्यालय के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की व्यवस्था डीपीआरओ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल आदि की समुचित व्यवस्था हो। सीएमओ भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं से युक्त कुशल डाक्टरों की टीम आदि की समस्त प्रबन्ध करेंगे। उन्होने कार्यक्रम स्थलों पर निर्वाद विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये तथा जिला सूचना अधिकारी को प्रेस वार्ता/कार्यक्रमों का कवरेज कराने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों एवं उसके आस-पास की सफाई संबंधित कर्मियों के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, एडीएम वित्त/राजस्व बीके गुप्ता, एसपी ग्रामीण एन पी ंिसंह, प्रभारी सीडीओ डीडी शुक्ल, उप जिलाधिकारी गण, सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, डीडीओ, डीसी एनआरएलएम, डीएसओ सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment