.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन :: सृजनात्मक लेखनी चलाये पत्रकार -रविशंकर छवि,पुलिस कप्तान

आजमगढ़:: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को संगठन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी 31वीं पुण्य तिथि जिला मुख्यालय स्थित तमसा प्रेस क्लब के सभागार में समारोह पूर्वक जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस समारोह में कई पत्रकारों को बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुलिस कप्तान रविशंकर छवि ने कहाकि भारत गाँवों का देश है। गाँवों की अपनी अलग सभ्यता और संस्कृति है। आकाश में तारे होते है परन्तु सूर्य के प्रकाश में वे दिखायी नहीं देते है। इसी प्रकार गाँवों में अनेक प्रतिभायें छिपी हुई है। ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अहम है। वे नकारात्मक खबरों से ऊपर उठकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने तथा सृजनात्मक कार्यों में अपनी लेखनी चलाये और देश व समाज की तरक्की व खुशहाली में योगदान करें, यही स्व. बालेश्वर लाल के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस दौरान स्व. बालेश्वर लाल के चित्र पर माला फूल चढाकार उनके प्रति श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार विद्या प्रसाद पाण्डेय, शाहनवाज खान, ओम प्रकाश मिश्र, सुहेल अहमद, संतोष यादव, अच्युतानन्द तिवारी, रज्जाक अंसारी, संतोष मिश्र, को बालेश्वर लाल सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनिरूद्व बर्नवाल, पंचानन्द, उदयभान गोंड, देवेन्द्र पाठक, राम प्रसाद मिश्र, रामसिंह यादव, ओम कार मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रभात कुमार सिंह, दिलीप कुमार अग्रवाल, संतोष आदि ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment