आजमगढ़:: पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद नाराज पत्नी के अपने मायके चले जाने से आहत पति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मामला तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा उचहुवाँ गांव का है। घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ठाटा उचहुवाँ ग्राम निवासी 40 वर्षीय रामकिशुन चौहान पुत्र स्व. रामधारी व उसकी पत्नी निशा देवी के बीच सोमवार को दिन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज पत्नी निशा देवी अपने दो बच्चों को लेकर क्षेत्र के सेर्रा खरिहानी गांव स्थित अपने मायके चली गई। इस बात से दुखी रामकिशुन ने रात में अपनी वृद्ध मां से मांग कर भोजन किया और सोने की बात कह कर अपने पैतृक मकान से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे मकान में चला गया। रात में किसी समय उसने घर के बरामदे में लगा चैनलगेट बंद कर पंखे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह लोगों ने लटक रहा रामकिशुन का शव देखा तो हतप्रभ रह गए। घटना की सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी पाकर पत्नी अपने बच्चों के साथ रोते-बिलखते ससुराल पहुंची। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment