.

महाराजगंज:: काफी नीचे लगे हाईटेंशन तार के करेंट से मकान निर्माण में लगे राजगीर की मौत

महाराजगंज ::आजमगढ़ :: स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मकान का निर्माण करते समय निर्माणाधीन मकान के सामने से सरिया लेकर जाते समय काफी नीचे से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से 55 वर्षीय राजगीर की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार चांदपुर गांव में इरशाद अहमद का मकान लगभग 15 दिनों से बन रहा था जिसका निर्माण मोतीपुर गांव निवासी राम रूप राजभर 55 वर्ष पुत्र धनई राजभर व मुख्तार राजभर निवासी बरौली, थाना महराजगंज राजगीर के रूप में कर रहे थे । सुबह छज्जे की ढलाई के लिए निर्माणाधीन मकान के बाहर रखी हुई कटी सरिया को लेकर रामरूप आ रहे थे तभी मात्र 8 फुट की ऊंचाई से गुजर रहे हाईटेंशन तार से सरिया का संपर्क हो गया और उक्त राजगीर करंट की चपेट में आ गया । साथ में काम करने वाले मजदूर दौड़ कर आये और बगल में कुछ दूर पर स्थित डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया । मृतक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं, परिवार के आय का मजदूरी एक मात्र साधन है । पत्नी लाली देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था । घटना के पश्चात आसपास के लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही चर्चा का विषय बनी रही तथा बताया जा रहा था कि इतनी कम ऊंचाई से तार गुजरने के चलते इसके पूर्व में भी कई लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं फिर भी बिजली विभाग चेतने का नाम नहीं ले रहा है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment