.

सगड़ी::पूर्व विधायक के भाई व पुत्र सहित आठ लोगों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज

सगड़ी:: आजमगढ़ :: जीयनपुर थाना क्षेत्र के सगड़ी कस्बा निवासी दलित परिवार द्वारा पूर्व विधायक के भाई वह पुत्र सहित परिवार के आठ सदस्यों पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । जानकारी के अनुसार अरविंद कनौजिया पुत्र स्वर्गीय चंद्रधारी कनौजिया निवासी कस्बा सगड़ी ने पूर्व विधायक व बसपा शासनकाल में निगम अध्यक्ष रह चुके मलिक मसूद के भाई व पुत्र सहित परिवार के अन्य लोगों पर घर में घुसकर अपनी पत्नी गीतांजलि देवी और माता बासमती देवी को मारने-पीटने के साथ भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी पहुंच की धौंस दिखाकर भयभीत करने का आरोप लगाया गया। विदित हो की जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से तनातनी का माहौल बना हुआ है जिसमें 29 तारीख की रात्रि को मारपीट भी हुई थी । जिसमें उच्चाधिकारियों के यहां दलित परिवार द्वारा शिकायत के उपरांत उनके आदेश पर जीयनपुर पुलिस द्वारा अरविंद कनौजिया की तहरीर व गीतांजलि और बासमती के मेडिकल के आधार पर धारा 147 452 323 504 506 व 3(1)द , 3(2)ध , 3(2) वी ए के तहत शहाम पुत्र मलिक शाहिद , सुल्तान पुत्र मलिक मसूद  , कासिफ पुत्र मलिक मसूद  , वकास पुत्र मलिक जफर , मलिक शाहिद पुत्र इस्तेयाक , रईस पुत्र इनामुल्ला , नैमुल्ला पुत्र इनामुल्ला , हैशम पुत्र मलिक खलिक के ऊपर दलित उत्पीड़न और मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment