.

किसानों में वितरित हुआ अनुदान के रूप में शंकर धान ,दी गयी विस्तृत जानकारी

अमिलो/आजमगढ़:: मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अंतर्गत विकासखंड सठियाव के ग्राम नैठी में शनिवार को सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से कृषि उपनिदेशक मंडल आजमगढ़ आर. के.मौर्या की उपस्थिति में किसानों को शंकर धान अनुदान स्वरूप वितरित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड सठियाव के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक आर.के.मौर्या ने धान की खेती हेतु नर्सरी डालने से लेकर उसके रखरखाव तथा कटनी तक की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ड्रम सीडर विधि से धान की खेती करने एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए खेती से संबंधित सभी प्रकार के यंत्रों आदि पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी। सवाना सीड्स कंपनी की टीम प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने सवाना सीड्स कंपनी द्वारा वितरित किए जाने वाले धान की उपज एवं उसकी गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि हरिलाल,प्राविधिक सहायक आशीष गुप्ता,अखिलेश कुमार,गोरख यादव,दुर्गेश मोर्य,तथा सवाना सीड्स कंपनी के विवेक कुमार पांडे तथा ग्राम पंचायत नैठी के ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह,भगवती सिंह,जयप्रकाश सिंह,अनिरुद्ध सिंह, जयसिंह,शमशेर सिंह,राजेंद्र यादव,विनोद लाल,देवनारायण लाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment