.

देवगांव ::हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में चले लाठी डंडे,07 घायल

 लालगंज/आजमगढ़:: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में शुक्रवार को रात्रि हैंड पंप से पानी लेने के बाद हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी चली जिसमें एक तरफ से तीन तथा दूसरी तरफ से चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली के चेवार पश्चिम गांव निवासी शिवलोकी 53 वर्ष पुत्र सिरहू ने आरोप लगाया कि हमारा पड़ोसी शराब के नशे में धुत होकर आ कर गाली देने लगा । मना करने पर मारपीट शुरू कर दिए जिससे दोनों परिवार आमने सामने हो गये। जिसमें शिव लोकी 53 वर्ष पुत्र सिरहू इंद्रावती देवी 50 वर्ष पत्नी शिव लोकी तथा शिव लोकी के दामाद रिंकू 34 वर्ष व पुत्री कौशल्या देवी 26 वर्ष की पड़ोसियों ने जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद शिव लोकी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तथा अन्य लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वही दूसरे पक्ष के सिराज 60 वर्ष पुत्र सिरहू , सुनील 26 वर्ष पुत्र सिराज सुमन 18 वर्ष वह रेशम 17 वर्ष पुत्री सिराज घायल हो गये जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सिराज ने बताया कि दरवाजे पर लगी हैंडपंप पर पानी लेने के विवाद में मारपीट हुई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment