लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे विंध्याचल से दर्शन कर आ रहे मेहनगर थाना के ठोठिया गांव के दर्शनार्थियो की मैजिक गाड़ी को अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक और तीन महिलाएं घायल होग यीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी 19 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राजदेव सरोज अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को सुबह विंध्याचल दर्शन करने के लिए गया था। रात्रि में वापस के समय 11 बजे के करीब जैसे ही लालगंज बाजार से बाहर निकला मसीरपुर मोड़ के समीप आजमगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही अनुबंधित बस ने टक्कर मारदी जिससे मैजिक में बैठे युवक सुनील पुत्र राजदेव सरोज (19), मंगरा देवी (50) पत्नी श्यामदेव, सुनीता (40) पत्नी फूलचंद, विफाई पत्नी राजदेव (52) घायल हो गई। सभी का उपचार निजी नर्सिंग होम में किया गया तथा टक्कर मारने के बाद अनुबंधित बस का ड्राइवर बस छोड़ फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को पुलिस चौकी लालगंज ले आई।
Blogger Comment
Facebook Comment