आजमगढ़ 5 मई 2018 -- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेहरू हाल मे आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई की अवधि मे ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजन हेतु चयनित ग्रामो मे संबंधित विभागों द्वारा कमोमरेटिव दिवस के रूप मे मनाया गया है। जिसके तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आजीविका दिवस का आयोजन किया गया है। आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर ग्रामीण निर्धन परिवारों के महिलाओं के सशक्त एवं स्थायी संस्थाएं बनाकर आजीविका के अवसरों को प्राप्त करने मे समर्थ बनाते हुए गरीबी को कम करना है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रू0 56 लाख का डेमो चेक मिशन की धनराशि समूह की महिलाओं को दिया जाता है, प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होने कौशल विकास मिशन योजना के तहत 10 प्रशिक्षार्थियों का प्रमाण पत्र तथा 5 को आॅफर लेटर दिया। प्रभारी मंत्री अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलम्बि बनाने तथा उनके उत्थान को गति प्रदान करने की दिशा मे निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मातृत्व शक्ति को शबल बनाने की दिशा मे अनेक योजनायें संचालित किये हैं क्योंकि जब मातृत्व शक्ति मजबूत होगी तभी देश मजबूत होगा। उन्होनेे यह भी कहा कि हमारे वेद पुराणों मे माताओं-बहनो का आदरणीय स्थान है। श्री मौर्य ने कहा कि सरकार गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास आदि माताओं के नाम से आवंटित करने का प्राविधान किया है। उन्होने बताया कि जनपद मे कुल 4325 स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है तथा उन समूहों के द्वारा 17 प्रकार के सामान बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है हुनर को विकसित करने हेतु तकनीकी की जानकारी का होना। यह भी बताया गया कि 52 प्रतिशत महिलायंे समूह से जुड़ी है। मंत्री ने कहा कि महिलायें आगे बढ़ेे, तरक्की करें, सरकार उनके साथ है। उन्होने शिक्षा पर विशेष जोर दिया तथा कहा कि शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान सम्भव होगा। इस अवसर पर सांसद श्रीमती नीलम सोनकर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा मे बढ़ता एक सार्थक कदम समूह से समृद्धि की ओर है। उन्होने कहा कि अनुसूचित जातियां/जनजातियां, दिव्यांग, अल्पसंख्यक आदि को विशेष रूप से परियोजना मे शामिल करते हुए उन्हे सशक्त बनाना तथा आवश्यकता के आधार पर उपेक्षित वर्गों के सर्वांगिण विकास के लिए विशेष परियोजना का संचालन करना आजीविका मिशन का कार्य है। इस अवसर पर जिलाध्ंिाकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जनपद मे वर्ष 2017-18 मंे 1635 समूहों का गठन कर शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त की गयी है। जनपद के कुल 22 विकास खण्डों मे 5 विकास खण्ड ठेकमा, मार्टीनगंज, लालगंज, मेहनगर एवं बिलरियागंज को इन्टेन्सिव के रूप मे चयन किया गया है। इन्टेन्सिव विकास खण्डों मे 225 समूह सखी, 200 आईसीआरपी, 11 बैंक सखी, 46 कृषि सखी एवं 16 पशु सखी का चयन किया गया है। 1 समूह द्वारा झाडू़ निर्माण, 60 समूह के सदस्यों द्वारा पशुपालन, 205 समूह के सदस्यों के द्वारा मूर्गी पालन, 1 समूह द्वारा अगरबत्ती निर्माण, 5 समूह द्वारा प्रेरणा कैन्टीन, 2 समूह के सदस्योें के द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, 2 समूह के सदस्यों के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, 1 समूह द्वारा किराना की दूकान, 20 समूह के सदस्यों के द्वारा फल की दूकान, 105 समूह के सदस्यों के द्वारा सिलाई, 4 समूहों द्वारा साड़ी निर्माण तथा 2 समूहों द्वारा ब्लैक पाटरी का कार्य किया जा रहा है। उन्होने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाएगा तथा स्वयं सहायता समूहों को और गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, प्रभारी सीडीओ डीडी शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण तथा स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक गुलाब चन्द्र सरोज ने किया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विकास खण्ड तरवां के ग्राम जामुडीह मे स्वच्छता अभियान मे भाग लिया तथा स्वच्छता के प्रंित संदेश दिया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता का होना आवश्यक है। उन्होने स्वच्छ शौचालय निर्माण कराने तथा उसके प्रयोग पर विशेष बल दिया। उन्होने डा0 भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment