आजमगढ़ :: इंडियन पेंसिक सिलाट फेडेरेशन के द्वारा दिनांक 6-7 मई को गुवाहाटी के कर्मवीर नाबिन चंद्रा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय पेंसिक सिलाट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए चयनित 21 खिलाड़ियों की उत्तर प्रदेश टीम में आज़मगढ़ के 8 खिलाड़ी शामिल है, आलोक कुमार यादव 70 किग्रा भार वर्ग , अमृत राज यादव 50 किग्रा भार वर्ग, अनामिका सिंह बालिका 45 किग्रा भार वर्ग, अनुराग कुमार 35 किग्रा भार वर्ग, अभिषेक यादव 55 किग्रा भार वर्ग, विशांत सिंह, 65 किग्रा भार वर्ग, खुशी बिश्वास बालिका 50 किग्रा भार वर्ग, दिव्यांश यादव 67 किग्रा भार वर्ग में शामिल हैं , टीम कोच के रूप में शुभम तिवारी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। उ०प्र०पेंसिक सिलाट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पेंसिक सिलाट इंडोनेशिया के लोकप्रिय खेल है, ऐशियन गेम्स 2018 में यह खेल शामिल है तथा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी यह खेल मान्यता प्राप्त है, इस मार्शल आर्ट्स खेल में भी खिलाड़ियों को अपार संभावनाएं हैं, टीम को बस द्वारा वाराणसी रवाना किया गया वहां से रेलमार्ग से खिलाड़ी गुवाहाटी जायेगे। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़,मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक दिनेश चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान ,शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय,विकास सिंह,विनय कुमार प्रजापति,विशाल श्रीवास्तव, कुशल सिंह गौतम,सुनील कुमार,ज्ञानदीप चौहान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके विजय की कामना की है।
Blogger Comment
Facebook Comment