आजमगढ़ : शुक्रवार की देर रात रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवां गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से शश्र निवासी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रैदोपुर निवासी 28 वर्षीय दुर्गा यादव पुत्र हवलदार यादव सैदवारा के पास स्थित हुंडई एजेंसी पर सेल्समैन के रूप में काम करता था। परिजनों का कहना है कि दुर्गा यादव शुक्रवार की देर शाम को रानी की सराय क्षेत्र में एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए गया था। भोजन कर रात को लगभग दस बजे बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहा था। रास्ते में वह कोटवां सर्किट हाउस के समीप पहुंचा था। अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके चीख पुकार से घर पर कोहराम मच गया। वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment