.

.

.

.
.

गेंहू क्रय केन्द्रो की सूचना व शिकायत निस्तारण के लिए स्थापित हुआ कण्ट्रोल रूम

आजमगढ़ 06 अप्रैल 2018 -- मण्डलायुक्त एस.वी.एस. रंगाराव ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष-2018-19 मे मण्डल मे मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत कृषकों से राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों पर क्रय गेहूं की सूचना संकलित करने हेतु तथा कृषकों की शिकायत दर्ज कर उसका निराकरण करने हेतु सम्भागीय खाद्य नियंत्रण कार्यालय मे कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम राजकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर समस्त कार्य दिवसों मे प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर-05462-260790 एवं मो0 नं0-7839564833 है, जिस पर गेहूं खरीद से संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आजमगढ़/मऊ/बलिया, जिनका सी0यू0जी0 नम्बर क्रमशः- 7839564961, 7839564967 एवं 7839564964 है, पर भी जिले से संबंधित समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment