.

.

.

.
.

16 से 28 अप्रैल के बीच होगी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा, कन्ट्रोल रूम हुआ स्थापित

14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, 5 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 7 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती
आजमगढ़ 11 अप्रैल 2018 -- रजिस्ट्रार उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के आदेश के क्रम मे मुन्शी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परिक्षा 16 अप्रैल से 28 अप्रैल के मध्य दो पालियों मे हागी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 8 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। यह जानकारी देेते हुए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा नकल विहिन, सुचिता पूर्ण संचालन, परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण किये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक/सहायक व्यवस्थापक एवं सचल दल/आन्तरिक निरीक्षण दस्ते इत्यादि की तैनाती की गयी है।
यह जानकारी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित मदरसों की परीक्षा की तैयारी बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी परीक्षार्थी कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नही ले जा सकते हैं। उन्होने बताया कि उपस्थिति आॅनलाइन होगी तथा प्रत्येक केन्द्र पर सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे। हर केन्द्र पर दो महिला पुलिस तथा दो पुरूष आरक्षी तैनात रहेंगे। उन्होने यह भी कहा कि समय से प्रश्न पत्र पहुंचने चाहिए तथा प्रश्न पत्र खोलते समय उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, 5 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 7 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। हर कक्ष मे दो कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गयी है। उन्होने बतया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय मे कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका मो0 नं0- 9517680331 है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment