.

.

.

.
.

सेंट जेवियर्स स्कूल:: क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


आजमगढ़:: नगर के काली चौरा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 13 अप्रैल को क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की एलवल, समेंदा, शम्मोपुर आदि शाखाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में एलवल के बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। विजेता टीम में अनुज्ञा दूबे, सजल अहमद, मो. फरहम एवं कृतिका यादव शामिल रहे। तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर  समूह में आयोजित हुई। जूनियर समूह के प्रतिभागियों ने महान व्यक्तित्व जयन्ती विषय पर पक्ष विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। एलवल शाखा की कक्षा चतुर्थ की नन्दिनी राय कक्षा पंचम की वैष्ठावी सिंह,अनन्या सिंह, सानवी, सिद्वि, प्रथम अस्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थापर श्रेया राय रही। शम्मोपुर शाखा की कक्षा सात का शिवम यादव, इसी विषय में विपक्ष में विचार प्रकट करने वाले विद्यार्थियों में एलवल शाखा की कक्षा आठ की छात्रा दीक्षा सिंह प्रथम, शम्मोपुर की छात्रा अंशिका व सिमरन द्वितीय स्थान पर तथा समेंदा के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। सीनीयर समूह में भारतीय समाज में आरक्षण की प्रासंगिकता विषयक पर छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें विषय के पक्ष में प्रथम स्थान पर सम्मोपुर शाखा के युवराज सिंह, द्वितीय स्थान पर एलवल शाखा के उत्कर्ष मिश्र तथा तृतीय स्थान पर समेंदा के छात्र रहे। विपक्ष में वाद प्रस्तुत करने वालों में एलवल प्रथम सम्मोपुर द्वितीय एवं समेदा तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. शशि श्रीवास्तव, श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर के डॉ. प्रवेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया विद्यालय प्रबन्धक प्रशान्त चन्द्रा ने विजेता प;प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव, देवान्द्र झा, उप प्रधानाचार्य अंजली मिश्रा सहित सभी  विद्यालयों के अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment