.

.

.

.
.

आजमगढ़::मंदुरी हवाई पट्टी की परखी गई भार सहने की क्षमता

आजमगढ़ : केंद्र व प्रदेश सरकार की पहल पर मंदुरी हवाई पट्टी से 30 मई तक कम से कम 20 सीटर विमान के उड़ान को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। गुरुवार को राइट्स लिमिटेड की टीम मंदुरी हवाई पट्टी पहुंची। सारी सुविधाओं से लैस इस टीम ने पीसीएन एवैल्यूवेशन यानी रनवे के सतह की भार क्षमता का आकलन किया। राइट्स एंड इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के एडिशनल जनरल मैनेजर महेश नारायन के नेतृत्व में टीम में शामिल मैनेजनर रविशंकर, असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के अलावा दिलीप व रणवीर ने 100-100 मीटर पर मशीन के माध्यम से रनवे की भार क्षमता का परीक्षण किया। अधिकारी ने बताया कि मशीन के माध्यम से इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना है कि क्या 20 सीटर विमान उतरेगा तो उसकी भार क्षमता रनवे सहन कर सकेगा कि नहीं। बताया कि रिपोर्ट भारत सरकार के उड्डन विभाग को भेज दी जाएगी। टीम के साथ लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके सोनवानी, सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह व जूनियर इंजीनियर विजय तिवारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment