.

रौनापार ::संदिग्ध हालात में वृद्ध ने पेड़ पर फांसी लगा दी जान,,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव में गुरुवार की सुबह पेड़ से व्रृद्ध का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है की एक 65 वर्षीय वृद्ध ने रात में अपने घर के सामने स्थित पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली, परिजनों को इसकी भनक सुबह लगी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रौनापार थाने के रसुलपुर नन्दलाल गांव निवासी श्यामलाल राम पुत्र स्व. दुलार राम बुद्धवार रात में घर पर भोजन करने के बाद दरवाजे के सामने सो गया था। इस बीच अबूझ हाल में उसने रात में पेड़ की डाल पर गमछे से फांसी लगा जान दे दी और परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। गुरुवार को सुबह परिवार की महिलाएं बाहर निकली,तो पेड़ से शव लटकते देख हतप्रभ रह गईं । परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर लगभग दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत वृद्ध के पास पाच पुत्र रामकवल ,परदेशी ,शिवनरायन ,विनोद ,रामप्रताप व एक पुत्री गीता है । दिव्यांग पुत्र शिवनरायन को छोड़ कर सभी की शादी हो चुकी है। पति की मौत से बासमती का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। रौनापार थाने के एसएसआई संदीप यादव ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृत वृद्ध की दो माह से दीमागी हालत ठीक नहीं थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment