.

.

.

.
.

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले दारोगा हुए लाइन हाजिर

शिकायत पर पुलिस कप्तान ने की कार्यवाही
आजमगढ़:: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाले दारोगा को पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने कुछ संगठनो की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की। दारोगा के खिलाफ कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि पीएम का मजाक उड़ाने वाला दरोगा धर्मेंद्र सिंह यादव वर्तमान में जीयनपुर कोतवाली में अजमतगढ़ चौकी प्रभारी के पद पर तैनात था। उसने 'बिंद्राबाजार मन की बात' ह्वाट्सएप ग्रुप में लंदन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का नदी के किनारे खड़े फोटो शनिवार की रात शेयर किया है। जिसपर लिखा है कि ‘इस नदी से मेरा बचपन का रिश्ता है, यह नदी गंगा मैय्या की बहन हैं, नेहरूजी से नाराज होकर ये विदेश आयी थी’ इस पोस्ट के बाद से दारोगा जी विवादों में घिर गए । पोस्ट में गंगा जी और उनकी बहन का जिक्र होने के कारण लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे थे और दारोगा पर हिंदू आस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था। इस बात की शिकायत लोगों ने पुलिस कप्तान अजय साहनी से कर दी , इसकी पुस्टि के बाद एसपी ने उक्त दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment