.

.

.

.
.

जीयनपुर :: दहेज़ दानव की करतूत ! बारात आने से 02 पहले टूटी इकलौती लड़की की शादी

लड़की का कसूर इतना की वह माता पिता की अकेली वारिस थी, सम्पति नाम कराने को अड़ा था वर पक्ष
विवाह निरस्त ,पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच लेने-देन वापस करा कर समझौता कराया 

आजमगढ़ :: जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आने से दो दिन पूर्व ही वर पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया मामला दहेज़ से जुड़ा बताया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को कन्या पक्ष द्वारा तिलक चढाने के बाद लड़के पक्ष ने एकलौती लड़की को देखते हुए के उसके पिता से समस्त पैतृक संपत्ति अपने नाम करने के लिए मांग की जाने लगी। कन्या पक्ष द्वारा संपत्ति न लिखे जाने पर शादी करने से इंकार कर दिया गया । मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच लेने-देन वापस करा कर समझौता करा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी इकलौती बेटी की शादी इसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय की थी। 26 अप्रैल को शादी होनी तय थी। इससे पूर्व 18 अप्रैल को लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष के दरवाजे पर तिलक की रस्म अदा की थी। तिलक के मौके पर 25 हजार नकद और स्पेलेंडर बाइक लड़का पक्ष को दिया था। इस बीच मंगलवार को लड़के का पिता कुछ लोगों को लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंच गया और सुपर स्प्लेंडर बाइक की मांग करने लगा। इसके अलावा इकलौती पुत्री के पिता से अपने पुत्र के नाम पूरी जमीन लिखने की बात भी कही और कहा की दोनों मांग पूरी होने पर ही शादी हो पाएगी। इस पर लड़की पक्ष के लोग भी जुट गए। वाद-विवाद होने पर ग्रामीणों ने 100 नंबर पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली में लाया गया और घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों के बीच लेन-देन वापस कराया गया। इस प्रकार आपसी सहमति से दोनों पक्ष शादी तोड़ने को राजी हो गए। जीयनपुर कोतवाली के नायब दरोगा सियाराम यादव ने बताया कि लड़की पक्ष को उसका सामान वापस करा दिया गया। लड़का पक्ष का भी जो खर्च हुआ था,उसे वापस दिला दिया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment