आगामी 16, 17, 18 मई को आजमगढ़ के आई0 टी0 आई0 मैदान में बाबा रामदेव का योग शिविर आजमगढ़ :: पूर्वांचल में योग का शंखनाद होने जा रहा है जिसके लिए आजमगढ़ व जौनपुर को चुना गया है। आगामी मई माह में स्वामी रामदेव दोनों जिलों में तीन-तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कर योग, आयुर्वेद व स्वदेशी का शंखनाद करेंगे। इस विशाल आयोजन के मद्देनजर गैर जनपदों से भी न सिर्फ पतंजलि के कार्यकर्ता जनपद के शिविर कार्यालय पर जुट रहे है बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सेवा दे रहे योग प्रचारकों का भी जल्द ही आजमगढ़ में आगमन हो रहा है। उत्तर प्रदेश पूर्व के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी ओम सांकृत्यायन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया किया कि योग ऋषि बाबा रामदेव द्वारा चलाये जा रहे योग के देशव्यापी अभियान के तहत आगामी 16, 17, 18 मई 2018 को आजमगढ़ के आई0 टी0 आई0 मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें योग चिकित्सा व ध्यान योग पर तो विशेष बल रहेगा साथ ही क्रियात्मक योग को जन सुलभ बनाये जाने के सरलतम उपाय शिविर में बताया जायेगा। श्री सांकृत्यायन ने बताया कि राज्य प्रभारी सुरेन्द्र सेवाव्रती के नेतृत्व में पतंजलि के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु भेजे जा रहे है। जो ग्राम समितियों में योग का प्रचार करते हुए लोगों को योग की बारीकियां से परिचित करायेंगे। मई में होने वाले इस योग शिविर की तैयारी के लिए लछिरामपुर में शिविर कार्यालय की स्थापना की गयी है। आधुनिक संचार माध्यमों से लैस कार्यालय का प्रभार प्रान्तीय कार्यालय प्रभारी इन्द्र भान हिमालया को सौंपा गया है। योग यात्रा के क्रम में आज पहाड़पुर गोशाला से भवरनाथ तक यात्रा निकाली गयी। जिसमें संरक्षक कल्पनाथ सिंह, आशा सिंह, लौटू, रवि प्रकाश, साकेत, रीना गुप्ता, शैलेश, सुभाष सोनकर, उषा राय, लव कुमार, के अलावा अनेकों कार्यकर्ताओं तथा आजमगढ़ की जनता ने भाग लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment