.

ग्राम स्वराज अभियान में चयनित कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: मण्डलायुक्त

मण्डल के 183 गांवों का हुआ है चयन,आज़मगढ़ के 118, मऊ के 55 एवं बलिया के 10 गांव हैं
आज़मगढ़ 24 अप्रैल -- मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कहा है कि वर्तमान में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की कतिपय महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जन तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने हेतु जारी ग्राम स्वाराज अभियान के अन्तर्गत चयनित समस्त कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हर हाल में निर्धारित अवधि के अन्दर सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि इस अभियान के अन्तर्गत संतृप्त किये जाने हेतु चयनित ग्रामों एवं वार्डों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को इसकी मुकम्मल जानकारी दी जाय। मण्डलायुक्त श्रीरंगाराव ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में ग्राम स्वराज अभियान की आयोजित मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि इस अभियान से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी चयनित गाॅंवों के ग्राम प्रधान के साथ ही क्षेत्र के सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख आदि से भी सम्पर्क कर अभियान को शासन की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत सफल बनाने में उनका भी सहयोग लें। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने बतया कि इस अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्रामों/वार्डों को केन्द्र और राज्य सरकार की कतिपय योजनाओं को सम्मिलित करते हुए कुल 16 योजनाओं से आगामी 5 मई तक संतृत्त किया जाना है। उन्होने यह भी बताया कि ग्राम स्वाराज अभियान हेतु केन्द्र सरकार द्वारा इस मण्डल के 183 गांवों का चयन किया गया है जिसमें जनपद आज़मगढ़ के 118, मऊ के 55 एवं बलिया के 10 गांव सम्मिलित हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लाकों से अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य गांवों एवं प्रत्येक नगर निकाय से अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य आबादी वाले वार्डों का भी चयन किया गया है।
मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने समीक्षा के दौरान सभी जिला पंचायत अधिकारियेां को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूप से सम्बन्धित गांवों के प्रधानों से सम्पर्क कर उन्हें योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि विद्युतीकृत गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी बल्ब ही लगाये जायें। उन्होनें चयनित गांवों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन हेतु तत्काल कैम्प का आयोजन करने का निर्देश देते हुए अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि विद्युत कनेक्शन हेतु जिस दिन जिस गांव में कैम्प का आयोजन किया जाये उसी दिन अन्य विभागों को भी कैम्प वहीं पर लगाया जाय ताकि सभी कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने मिशन इन्द्र धनुष की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि यह स्वास्थ्य से सम्बन्धित अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना इसके अन्तर्गत जो भी कार्यक्रम आते हैं सम्बन्धित गावों में पूरी संवेदनशीलता के साथ सम्पादित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी आदि के माध्यम से कहा कि लम्बी बीमारी, टीबी आदि से ग्रसित लोगों की सूची तैयार करायें तथा उसे लगातार अपडेट भी करते रहें। मण्डलायुक्त ने अभियान के अन्तर्गत सभी बिन्दुओं जैसे प्रधानमन्त्री उज्ज्वला, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमन्त्री जन धन, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैण्डअप इण्डिया, पेंशन, प्रधानमन्त्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति शादी अनुदान, अनुसूचित जाति/जनजाति निःशुल्क बोरिंग एवं प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की वृहद समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो दिनों के अन्दर सभी कार्यक्रमों में अपेक्षानुसार प्रगति लाते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी सम्बन्धित गांव मंे जायें तथा लोगों से फीडबैक भी लें। यदि किसी कार्यक्रम के क्रियान्वयन से लोग सन्तुष्ट नहीं हैं तो उसकी मानीटरिंग करते हुए अपने स्तर से अगरेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हश्चिन्द्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मऊ आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी बलिया बीएन सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.एनएल यादव, परियोजना निदेशक आज़मगढ़ डीडी शुक्ल, उप निदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment