.

.

.

.
.

‘मीडिया समग्र मंथन-2018’:: देश की नामचीन विभूतियां इस समय के साहित्य व पत्रकारिता से कराएंगी रूबरू



आजमगढ़:: हम अपने समय के साहित्य व पत्रकारिता से सीधे रूबरू होंगे। हमें आइना दिखाने के लिए साहित्य व पत्रकारिता के जुड़ी देश की नामचीन विभूतियां दो दिनों तक आजमगढ़ में होंगी। मौका है शार्प रिपोर्टर मासिक पत्रिका के दस वर्ष पूर्ण होने पर आयोे जित हो रहे ‘मीडिया समग्र मंथन-2018’ के कार्यक्रम का। दो दिवसीय यह आयोजन संवाद, मंथन और सम्मान पर आधारित रहेगा। कार्यक्रम 7-8 अप्रैल-2018 को नेहरूहाल, कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ में प्रतिदिन तीन सत्र में होगा। प्रथम दिन 7 अप्रैल, शनिवार को प्रथम सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन व शार्प रिपोर्टर पत्रिका के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड विशेषांक का लोकार्पण और उस पर चर्चा होगी। द्वितीय सत्र संवाद-परिसंवाद कार्यक्रम का विषय ‘लोकतंत्र, मीडिया और हमारा समय’ रहेगा। जबकि तृतीय सत्र में सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत लोक गायिका चंदन तिवारी एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम के आयोजक व शार्प रिपोर्टर पत्रिका के सम्पादक अरविन्द कुमार सिंह ने दी।
शहर के होटल नीलकण्ठ में पत्रकारों से रूबरू हुए श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 8अप्रैल , रविवार को प्रथम सत्र संवाद-परिसंवाद का विषय ‘लोकतंत्र साहित्य और हमारा समय’ रहेगा जबकि द्वितीय सत्र में ‘मीडिया से उम्मीदें’ विषय पर चर्चा होगी। तृतीय सत्र ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध व्यंग्यकार ‘गिरीश पंकज’ को साहित्य, पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में उ़ल्लेखनीय योगदान के लिए ‘मुखराम सिंह स्मृति पत्रकारिता सम्मान’, जयशंकर गुप्त को समाजवादी विचार प्रवाह एवं जनपक्षधर पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘गुंजेश्वरी प्रसाद स्मृति पत्रकारिता सम्मान’, प्रो.ऋषभदेव शर्मा को साहित्य, लोक साहित्य एवं लेखन के लिए ‘विवेकी राय स्मृति साहित्य सम्मान’, पुण्य प्रसून वाजपेयी को ‘सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति टी.वी. पत्रकारिता सम्मान’, डाॅ.योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरूण’ को साहित्य-लोक साहित्य, साहित्यिक यात्रा में विशेष योगदान के लिए ‘महा पं.राहुल सांकृत्यायन स्मृति साहित्य सम्मान’, यशवंत सिंह को निडर एवं वेबाक पत्रकारिता के लिए ‘विजय शंकर बाजपेयी स्मृति पत्रकारिता सम्मान’, विजय नारायण को पत्रकारिता एवं जन सेवा में जीवनोपलब्धि सम्मान ‘शार्प रिपोर्टर लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड’, प्रो. देवराज को जनचेतना एवं आम आदमी की पीड़ा को साहित्य में मुखर करने पर ‘भगवत शरण उपाध्याय स्मृति साहित्य सम्मान’, सतीश सिंह रघुवंशी को साहसी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ‘शार्प रिपोर्टर युवा पत्रकारिता सम्मान’ तथा डाॅ. मधुर नज्मी को ग़ज़ल के क्षेत्र में दीर्घकालिक सेवा के लिए ‘अल्लामा शिबली नोमानी स्मृति अदबी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।
इसी दिन चतुर्थ सत्र में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा होगा जिसमें देश भर से नामचीन शायर व कवि महेन्द्र अश्क (नजीबाबाद), गुलशन बिजनौरी, प्रो. चन्द्रभाल सुकुमार (वाराणसी), डाॅ.ऋषभ देव शर्मा (हैदराबाद), लोकेश शुक्ल (इलाहाबाद), डाॅ.मधुर नज्मी (मऊ), वसीउद्दीन जमाली (मऊ), गीता त्रिपाठी (अम्बेडकर नगर), योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरूण’ (रूड़की), शीला पाण्डेय (लखनऊ), बालेदिन बेसहारा (आजमगढ़), नागेश शांडिल्य (वाराणसी), राजकुमार सिंह (गोरखपुर), ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी (आजमगढ़), अंजना सिंह (नोएडा), मतीन खैराबादी (गालीबपुर), राजा राम सिंह (आजमगढ़), मैकस आजमी (आजमगढ़), पुरूषार्थ सिंह (मऊ), डाॅ. वीरेन्द्र पुष्पक (बिजनौर), भालचन्द्र तिवारी (अम्बेडकर नगर), क़मर मुहम्मदाबादी(मऊ), प्रेम गम आज़मी (आजमगढ़) आदि भाग लेंगे।
दोनों दिन के वक्ता इस प्रकार होंगे-
‘लोकतंत्र, मीडिया और हमारा समय’ का विषय प्रवर्तन प्रो. देवराज, वरिष्ठ शिक्षाविद, वर्धा), करेंगे और वक्ता के रूप में डाॅ.वेद प्रकाश वैदिक (वरिष्ठ पत्रकार), पुण्य प्रसून बाजपेयी (वरिष्ठ पत्रकार, एबीपी न्यूज चैनल, दिल्ली), जयशंकर गुप्त (वरिष्ठ पत्रकार, देशबंधु दिल्ली), अखिलेश अखिल (वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली), प्रशांत राजावत (संपादक, मीडिया मिरर, दिल्ली), डाॅ. उदयभान मिश्र (पूर्व निदेशक दूरदर्शन-आकाशवाणी, गोरखपुर), धनंजय चोपडा (इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद), प्रो. ओमप्रकाश सिंह (निदेशक- मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान, वाराणसी), यशवंत सिंह (संपादक-भडास-4-मीडिया, दिल्ली, हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर (वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ), अतुल मोहन सिंह (पत्रकार लखनऊ), राम किंकर सिंह (पत्रकार, आजतक), बाग़ी विकास (संस्थापक/संपादक वर्तनी पब्लिकेशन, इलाहाबाद), एड. गोपाल नारसन (स्वतंत्र पत्रकार), डाॅ. वीरेन्द्र पुष्पक(आँचलिक पत्रकार) होंगे।
चर्चा ‘लोकतंत्र साहित्य और हमारा समय’ का विषय प्रवर्तन प्रो. ओमप्रकाश सिंह (निदेशक-मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान, वाराणसी), करेंगे जिसमें डाॅ. योगेंद्रनाथ शर्मा ‘अरूण’ (वरिष्ठ साहित्यकार, रूड़की), गिरीश पंकज (वरिष्ठ, व्यंग्यकार, रायपुर), प्रो. देवराज, वरिष्ठ शिक्षाविद, वर्धा), प्रो. ऋषभदेव शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार, हैदराबाद), परिचयदास (वरिष्ठ कवि, दिल्ली) आदि साहित्यकार वक्ता के रूप में रहेंगे।
‘मीडिया से उम्मीदें’ में प्रमुख वक्ता प्रकाश सिंह (पूर्व डीजीपी), अशोक मोती (सोशल एक्टिविस्ट, पटना), विजयनारायण (वरिष्ठ समाजवादी विचारक), गोपालजी राय (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, दिल्ली), प्रो.अजीत कुमार पाण्डेय (समजाशास्त्र विभाग, बी.एच.यू.) रहेंगे।
आयोजन समिति में बनवारी लाल जालान, (वरिष्ठ पत्रकार), डाॅ. श्रीनाथ सहाय (वरिष्ठ पत्रकार), आशुतोष द्विवेदी (अध्यक्ष जर्नलिस्ट क्लब), सुभाष सिंह (पत्रकार), विजय यादव (पत्रकार), डाॅ. अमित सिंह (चिकित्सक), महेन्द्र सिंह (पत्रकार), अमन त्यागी (पत्रकार), संजय श्रीवास्तव (पत्रकार), उपेन्द्र सिंह (पत्रकार), रामअवध यादव (पत्रकार) रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान शार्प रिपोर्टर के संस्थापक वीरेन्द्र सिंह, समाजवादी चिन्तक व पत्रिका के सलाहकार विजयनारायण जी, राजेन्द्र पाठक, संजय श्रीवास्तव समाजवादी, झारखण्ड के रहने वाले भोजपुरी विधा के कलाकार मनोेज सिंह, समाजसेवी सुरेन्द्र तिवारी, शायर व गीतकार प्रेम गम आजमी आदि लोग मौजूद रहे और अपने शब्दों में कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए जनपदवासियों से सहभागिता की अपील की।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment