.

.

.

.
.

जीयनपुर :: प्रखर सामाजिक सेवा समिति ने महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक


महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरूक- ऋचा साहनी, पत्नी एसपी आजमगढ़ 
सगड़ी/आजमगढ़:: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में अजमतगढ़ रोड पर स्थित प्रखर सामाजिक सेवा समिति द्वारा महिलाओं की जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय साहनी की पत्नी ऋचा साहनी ने अपने संबोधन में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग, जागरूक व सचेत रहने का मंत्र दिया । वहीं उन्होंने घरेलू हिंसा व किसी भी रुप में प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को शासन द्वारा संचालित 1090 महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी और कहा कि इस दौरान आपका परिचय भी गुप्त रखा जाएगा और पुलिस आपकी सेवा में सदैव उपस्थित रहेगी। आप सभी लोग जागृत होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का मुखर विरोध करें। वही इस कार्यक्रम में रिचा सिंह ने अपने संबोधन में स्वयं के विषय में जानने व स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं स्मार्टफोन का प्रयोग कर रही हैं और महिलाएं भी स्मार्ट हो गई है, हम सभी सदैव आपके सहयोग हेतु उपस्थित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिना देसाई व संचालन अनीता द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment