 |
| पीएम हाउस पर बैठे मृत बंदी के परिजन |
जेलर ने कहा एनीमिया और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था कैदी आजमगढ़:: जिला कारागार में लगभग तीन वर्षों से दहेज हत्या के आरोप में निरुद्ध बंदी की मंगलवार की रात हालत ख़राब होने पर जिला अस्पताल पंहुचाया गया जहाँ उपचार के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी गुलाब यादव की पत्नी संगीता की वर्ष 2015 में फावड़े के प्रहार से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर संगीता की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में आरोपित ससुर फौजदार यादव, जेठ सुभाष यादव तथा जेठानी सविता को गिरफ्तार किया। वर्ष 2016 में आरोपी फौजदार व सविता की जमानत हो गई, जबकि तीसरा आरोपी सुभाष यादव तभी से जिला कारागार में निरुद्ध था और वह उदर रोग से ग्रसित हो गया था । साथ ही जनवरी में उसे खून की कमी (
एनिमिया ) भी हो गया था। परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती और उसके बेहतर इलाज को कोई पहल नहीं की । बीमार बंदी सुभाष की हालत मंगलवार की शाम अचानक गंभीर हो गई। अस्पताल के चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर इस बात की सूचना जेल प्रशासन द्वारा सुभाष के परिजनों को देते हुए उसे रात करीब आठ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन बंदी सुभाष ने बुधवार की सुबह करीब पांच बजे दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं जेलर का कहना है कि सुभाष एनिमिया और हाइपर टेंसन से पीड़ित था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment