.

.

.

.
.

मेंहनगर :: कार की चपेट में आने से रिटायर प्रधानाध्यापक की मौत

परिवार समेत महाराष्ट्र में रहते थे मृतक प्रधानाध्यापक 

मेंहनगर :: आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के मेंहनगर-छतवारा मुख्य मार्ग पर स्थित अहियाई बाजार के समीप शनिवार की सुबह कार की चपेट में आने से रिटायर प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे बाजार से साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा मठिया गांव के मूल निवासी 70 वर्षीय परमहंस गिरी पुत्र स्व. जयनाथ गिरी महाराष्ट्र प्रांत में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक पद से रिटायर हुए थे। वे परिवार समेत महाराष्ट्र में ही रहते थे। एक माह पूर्व वे अपने गांव आए हुए थे। परिजनों का कहना है कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे परमहंस अहियाई बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में वे बाजार के संस्कृत स्कूल के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान मेंहनगर से आजमगढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रही अल्टो कार की चपेट में आने से परमहंस गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से गाड़ी समेत भाग निकला। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधानाचार्य को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो उनके चीख पुकार से परिवार में कोहराम मच गया। मृत पूर्व प्रधानाचार्य के दो पुत्रों में एक जर्मनी में इंजीनियर व दूसरा महाराष्ट्र में डाक्टर है। एक पुत्री भी है जिसकी शादी हो चुकी है। परमहंस के बड़े भाई उदयभान गिरी श्रीमंडलेश्वर महादेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रधानाचार्य हैं। रिटायर प्रधानाध्यापक की मौत की खबर से अध्यापकों में भी शोक की लहर फैल गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment