.

.

.

.
.

दिव्यांगों ने कफ़न ओढ़ किया प्रदेर्शन,विवाद में एडीएम प्रशासन के ट्रांसफर से थे नाराज


आजमगढ़:: जिला मुख्यालय पर शनिवार को अलग ही नजारा दिखा। यहां पर एडीएम प्रशासन स्थानांतरण को लेकर विकास भवन में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां प्रदर्शनकारियों ने कफ़न ओढ़ कर प्रदर्शन कर दिया। बीडीओ के साथ थप्पड़ काण्ड को लेकर एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी का स्थानांतरण होने से नाराज मेंहनगर विकास खंड के दिव्यांगों ने शनिवार को कलक्ट्रेट और विकास भवन के सामने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया। जन कल्याण विकलांग सेवा समिति भिखईपुर के दिव्यांग शनिवार को एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी के समर्थन में उतर गए। इस दौरान दिव्यांग एडीएम प्रशासन के पक्ष में नारा लगाते हुए डीएम को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उनके अवकाश की जानकारी मिलने पर वो प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपने के लिए विकास भवन पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी भी वहां से निकल चुके थे। काफी देर तक जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने दिव्यांगों के पास नहीं पहुंचा तो वह लोग आक्रोशित हो गए। दिव्यांग कफन ओढ़कर विकास गेट के सामने ही लेट गए। काफी देर बाद सीडीओ के निर्देश पर परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल उनका ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने उन्हें ज्ञापन सौंपने से इंकार कर दिया और मंडलायुक्त को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद पीडी वापस लौट गए। उनके जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाकर ज्ञापन देने के लिए राजी किया। तब परियोजना निदेशक को बुलाकर ज्ञापन दिलाया गया। उन्होंने मांग की अपर जिलाधिकारी प्रशासन का स्थानांतरण न किया जाए, खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर को तत्काल बर्खास्त किया जाए, एडीएम प्रशासन के खिलाफ जितने कर्मचारी हड़ताल पर हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए आदि मांगे रखीं। परियोजना निदेशक ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment