.

डा0 सुजीत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्वाचल जोन प्रभारी मनोनीत, हर्ष

आजमगढ़ :: सन् 1887 में स्थापित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की दिनांक 22 अप्रैल को मऊ में आयोजित मण्डलीय बैठक में महासभा के प्रदेश प्रभारी डा0 अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज आज़मगढ़ में राजनीति शास्त्र के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डा0 सुजीत कुमार श्रीवास्तव"भूषण" को पूर्वांचल ज़ोन प्रभारी मनोनीत किया। इसके पूर्व वे कायस्थ विकास परिषद के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं तथा पिछले 10 वर्षों से आज़मगढ़ के सर्वांगीण विकास को लेकर 'तमसा बचाओ आंदोलन' और 'विश्वविद्यालय अभियान' के बैनर तले संघर्षरत हैं।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डा0 अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि डा0 सुजीत के मनोनयन से उनकी कर्मठता का लाभ संगठन को भी मिलेगा। उनकी देख-रेख में उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के नौ मण्डलों का पुनर्गठन शीघ्र कर लिया जायेगा। डा0 सुजीत ने प्रदेश प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डा0 सुजीत के जोन प्रभारी मनोनीत होने पर जनपद के कायस्थ समाज में हर्ष व्यक्त किया है। अशोक श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,विजय कृष्ण श्रीवास्तव, गिरजा शंकर लाल श्रीवास्तव, सतीश चंद्र श्रीवास्तव शशांक, डा0 अशोक श्रीवास्तव, राकेश अस्थाना, अनिल श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,दिलीप अस्थाना, अजीत श्रीवास्तव आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment