.

.

.

.
.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना:: 2018-19 में होगा कम से कम 1500 जोड़ों का विवाह


आजमगढ़ 13 अप्रैल 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन वित्तीय वर्ष 2018-19 मे भी किया जाना है। उक्त के अनुपालन हेतु गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी धर्मों/समुदायों के शुभ मुहूर्त आदि की जानकारी करते हुए सामूहिक विवाह आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ब्लाक/तहसील एवं जिला मुख्यालय पर अधिकाधिक संख्या मे सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है।
चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 मे प्रत्येक जनपद मे कम से कम 1500 जोड़ों का विवाह अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसकी वार्षिक कार्य योजना 15 अप्रैल तक प्रेषित कर लेने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि माह अप्रैल मे विवाह के लिए अत्याधिक शुभ मुहूर्त की तिथियां हैं। ऐसी स्थिति मे जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री जी से तिथि नियत कराकर माह अप्रैल मे वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित करायें और उक्त सामूहिक विवाह आयोजन मे जनपद के सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सभी प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शासन की प्राथमिकताओं मे है।
जिलाधिकारी ने सभी अपर मुख्य अधिकारी (जि0पं0), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विषय की गम्भीरता की दृष्टिगत सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधारर पर उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माह अप्रैल मे वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित कराने के साथ ही वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर 15 अप्रैल तक समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment