बिंद्रा बाजार :: आजमगढ़। रानीपुर रजमो में मां अगवानी स्थान पर उज्ज्वला योजना के तहत मां अगवानी गैस एजेंसी के नेतृत्व में फ्री गैस कनेक्शन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने उपस्थित महिलाओं को कनेक्शन वितरित किया वही अपने संबोधन में बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की सोच है कि गांव के आखिरी गरीबों तक उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन दिया जाए जिससे इस सुविधा का लाभ मिल सके और वह रसोई के धुएं से अपनी आंखों को बचा सके घर से निकलने वाले प्रदूषण वाले धुंए से पूरे परिवार के लोगों को रोगों एवं प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व भजपा मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुनील मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
हमारे लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बजार के इण्डेन गैस एजेन्सी द्वारा लालगंज विकास खंड के खेतवरा गाँव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला गैस दिवस के अवसर पर गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची लालगंज सांसद नीलम सोनकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जिसमें स्वास्थ्य , शिक्षा, पानी, बीमा, गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन आदि वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में ईंधन नहीं मिल रहा पाता है उन गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री जी उज्जवला योजना चला कर देश के सभी गरीब परिवार को फ्री गैस कनेक्शन की व्यवस्था किये। जो घर घर बाटा जा रहा है। गरीब परिवारो में गैस कनेक्शन हो जाने से किसी भी प्रकार का धुआं नहीं होगा। इस अवसर पर संचिता चौहान, योगेश सिह पूर्व प्रधान, इन्द्राज चौहान, बगा यादव पूर्व प्रधान, सीमा पान्डे, संजय जायसवाल, रजनीश जायसवाल, नन्दन, चंदन जायसवाल, महेन्द्र सोनकर, अजय सोनकर, आदित्य राय, आशीष उर्फ टोनी राय, शिवसागर सेठ, लालबहादुर यादव, सूरज, योगेन्द्र राय, प्रबंधक सुनील यादव, जूठन यादव, अजय कुमार दूबे, उमाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Blogger Comment
Facebook Comment