.

.

.

.
.

जेल में अपराधियों से मिल उनके भरोसे जीतना चाहती है सपा-बसपा- भाजपा जिलाध्यक्ष


भारत बंद के दौरान अपराध में शामिल लोगों पर कठोर कार्यवाही होगी, निर्दोष नहीं होंगे प्रताड़ित - प्रेम प्रकाश राय
आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने सोमवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार और व्यवस्था को चुस्त.दुरूस्त बनाने का काम कर रही है वहीँ उत्तर प्रदेश में जनता को पहली बार यह एहसास हो रहा है कि अब सही मायने में कानून व्यवस्था का राज है। आज गुंडे और माफिया सरकार और अदालत से अपने को सुधरने के लिए एक मौका मांग रहे है। ऐसे समय में सपा के नेताओं द्वारा जेल में जाकर आपराधिक तत्वों से मिलना दर्शाता है कि सपा के नेताओं का अपराधियों को सरंक्षण जारी है। आज पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है। जिसके कारण सपा बसपा के नेता बौखला गए है और गठबंधन के बावजूद भाजपा से लड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे है। एक तरफ जहां सपा बसपा के नेता बार बार सफाई दे रहे है कि बंद के दौरान व्यापक हिंसा में हमारा कोई हाथ नहीं है, वहीं हिंसा में शामिल आपराधिक तत्वों से मिलने के लिए सपा बसपा के नेता एक साथ जेल जा रहे है। इससे पता चलता है कि ये लोग अपराधियों के भरोसे जंग जीतना चाहते है। जिसकी भाजपा घोर निन्दा करती है। उन्होने कहाकि बंद के दौरान जो लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अगर इनमें कोई निर्दोष व्यक्ति मिलता है तो उसे प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने कहाकि सरकार दलितोंए पिछड़ों के मान सम्मान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दलित और पिछड़ा समाज सपा बसपा के बहकावें में आने वाला नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment