.

.

.

.
.

16 मई को योग शिविर में आएंगे बाबा रामदेव,तैयारी में जुटे फ्रंटल संगठन

आजमगढ़:: योग ऋषि रामदेव जी के आगमन के मद्देनजर भारत स्वाभिमान इकाई व पंतजलि योग समिति व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को लछिरामपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। जिसमे पंतजलि योग पीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी राकेश जी ने सभी को शिविर की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संचालन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी अरूण ने किया।
केेंद्रीय प्रभारी राकेश ने कहा कि स्वामी जी के प्रयासों से आज योग हर घर तक पहुंच चुका है। योग ऋषि रामदेव जी के सानिध्य में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 16, 17 व 18 मई को नगर के आईटीआई में होना सौभाग्य की बात है। जिसके सफलता के लिए हमें जी जान से जुट जाना है और शिविर को सफल बनाना है। इस दौरान तैयारियों को लेकर केंद्रीय प्रभारी द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रांतीय प्रभारी सुरेन्द्र ने भी तैयारियों  के बाबत बिन्दुवार मंत्रणा किया गया। केंद्रीय प्रभारी व प्रांतीय प्रभारी ने शिविर की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दायित्व बोध कराया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय प्रभारी के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। बैठक को मुख्य आयोजक आर बी त्रिपाठी, सहसंयोजक रामअवतार आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में आशा, लौटू, दिलशेर, लालचंद, जयप्रकाश, रणविजय, हरिहर, शैलेश आदि सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment