.

.

.

.
.

अहरौला:: एक दिन पूर्व पुलिस पर फायर कर भागा पशु तस्कर धराया,कट्टा व कारतूस बरामद

आजमगढ़:: अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार रात्रि करीब 9 बजे माहुल यूनियन बैंक के पास से आफ़ताब पुत्र बेचन उर्फ शमसुद्दीन नामक पशु तस्कर को एक अदद कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ लिया । जिसका मंगलवार को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया । उक्त युवक रविवार भोर मे माहुल के रौजा टोला मे प्रतिबंधित पशुओं की कटान को लेकर पुलिस की छापेमारी मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले 5 नामजद अभियुक्तों मे से था ।
ज्ञात हो की रविवार भोर मे थाना प्रभारी अहरौला चंद्रभान यादव व चौकी इंचार्ज माहूल राम सुंदर यादव ने पुलिस फोर्स के साथ माहूल के रौजे मुहल्ले मे अवैध स्लाटर हाऊस चलने की मुखबिरी पर छापा मारा था ।इस छापेमारी मे पुलिस ने 2 कुंतल 70 किलो 400 ग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया था । पशु तस्करौ ने इस दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी किया था जिसमे चौकी प्रभारी माहुल राम सुंदर यादव बाल बाल बचे थे ।इस मामले मे पुलिस ने स्थानीय कस्बे के कुरेशी मुहल्ला निवासी सलमान पुत्र बन्नन,बेचन पुत्र अब्दुल हमीद,आफ़ताब पुत्र बेचन अब्दुल्लाह पुत्र फिरोज,जमशेद पुत्र खुर्शीद ,शुबहान पुत्र अहमद व 2 अज्ञात के विरुद्ध गोबध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम व हत्या के प्रयास सम्बन्धी विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया और पशु तस्करौ की तलाश मे लग लगे थे ।
थाना प्रभारी अहरौला चंद्र भान यादव के अनुसार सोमवार रात्रि के पवई रोड पर एसआई रमाशंकर यादव व वीरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय नगर के पवई रोड स्थित यूनियन बैंक के पास सुराग लगाने मे लगे थे इस दौरान पवई की तरफ़ से सुपर स्प्लेन्डर गाड़ी से पशु तस्कर आफ़ताब कुरेशी पुत्र बेचन आता दिखाई दिया ।पुलिस ने उसे रुकने को कहा तो वह गाड़ी खड़ी करके भागने लगा जिसे दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया।  तलाशी के दौरान 315 बोर का कट्टा और 2 अदद जिंदा कारतूस पुलिस को मिला । जिसे सील कर गिरफ्तार पशु तश्कर को मंगलवार को जिला कारागार भेज दिया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment