आजमगढ़ :: अतरौलिया थाने के शेखपुरा गांव में ईंट भट्ठे पर सोमवार की सुबह जर्जर दीवार अचानक गिर जाने से मलवे की चपेट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतरौलिया थाने के शेखपुरा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर झारखंड के मजदूर ईंट की पथाई करते हैं। ये मजदूर भट्ठे पर ही मंडई डाल कर निवास करते हैं , सोमवार की सुबह मजदूर भट्ठे पर ईंट निकाल रहे थे। इस दौरान बगल की जर्जर दीवार अचानक गिर गई और दो मजदूर मलवे के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुन अन्य मजदूरों ने मलवा हटा कर दोनों मजदूरों को घायलावस्था में बाहर निकाला। घायलों में महिला मजदूर 35 वर्षीय शीला पत्नी धरती और 30 वर्षीय वीरे पुत्र पुन्नू झारखंड प्रदेश के लातेहर थाने के चंदवा गांव के निवासी है। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी तरफ अतरौलिया थाने के ही मैनुद्दीनपुर गांव निवासिनी इंटर की छात्रा सोनम वर्मा पुत्र रामप्रताप वर्मा, रागिनी पुत्री रामकेश और अनुराधा पुत्री लालचंद सोमवार की सुबह लगभग सात बजे साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए बाजार में आ रही थीं। इस बीच गांव से रोड पर पहुंचते ही अज्ञात कार चालक ने तीनों छात्राओं को टक्कर मार दिया और उन्हें घायलावस्था में छोड़ कर कार चालक भाग निकला । सूचना मिलने पर परिजनों ने घायल तीनों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Blogger Comment
Facebook Comment