.

आजमगढ़:: 50 हजार का इनामी बदमाश सुनील उर्फ सिपाही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


चिकित्सक से मांग रहा था रंगदारी, सुनील पर दर्ज हैं 30 आपराधिक मुक़दमे
आजमगढ़ :: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस को सोमवार को एक और बडी सफलता हाथ लगी। हाल ही में जनपद में हो रही लगातार लूट की घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए दिन-रात एक कर जनपद पुलिस की कई टीमें लगाकर घटना का खुलासा करने में जुटी थी , इसी दौरान इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना व शातिर अपराधी 50 हजार का इनामिया सुनील राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम, निवासी-बधाव, देईपुर, थाना-बहरियाबाद, जनपद- गाजीपुर सोमवार की सुबह पुलिस से टकरा गया तरवां थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
उसे पैर में गोलियां लगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया की इस बदमाश द्वारा -22.02.2018, 24.02.2018, 03.03.2018 को डा. शिवरतन यादव, निवासी- बगेहडा, थाना-मुबारकपुर, जिनकी मेडिकल की दुकान मिश्रा मार्केट, कस्बा जहानागंज, थाना-जहानागंज, आजमगढ़ में है उनसे फोन कर 5 लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी। रविवार देर शाम 08ः45 बजे के लगभग डा. शिवरतन यादव अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे कि मोटरसाईकिल सवार दो बदमाश दहशत फैलाते हुए मेडिकल स्टोर पर फायरिंग कर भाग गये। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष जहानागंज द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष को दी गई जिसपर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा। सोमवार की सुबह 05ः00 बजे के करीब प्रभारी थाना प्रभारी मेंहनाजपुर मय हमराह द्वारा पियरा मोंड पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी सामने से एक मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोकने प्रयास करने पर वह तरवाॅ थानाक्षेत्र की ओर भागने लगा, इसपर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार का पीछा करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को उक्त घटना की सूचना दी गई। जिस पर जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में चेकिंग बढा दी गयी, इसी दौरान चेकिंग कर रहे प्रभारी थाना तरवाॅ द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवार बदमाश को ग्राम-पट्टी भिखारी के पास रोकने का प्रयास करने पर उक्त बदमाश ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान 50 हजार का इनामिया सुनील राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम, निवासी-बधाव, देईपुर, थाना-बहरियाबाद, जनपद- गाजीपुर के रूप में की गई, घायल अभियुक्त सुनील राम उर्फ सिपाही को चिकित्सीय उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से चिकित्सको द्वारा बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
घायल बदमाश सुनील राम उर्फ सिपाही ने बताया कि दिनांक-19.02.2018 को विजय सोनकर की गैस एजेन्सी, लालगंज की डीलीवरी वैन से मोहम्मदपुर में गैस वितरण करके वापस लौटते समय आजमगढ़-वाराणसी हाइवे पर खरगपुर, थानाक्षेत्र गम्भीरपुर के पास दिन में समय-02ः20 बजे अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल से आकर असलहे के बल पर गाडी रोककर 33,000 रूपये लूट कर फरार हो गये।
वर्ष 2013 थाना-जंगीपुर, जनपद-गाजीपुर में एक सर्वणकार को लूटने की नियत से सुनील राम उर्फ सिपाही व उसके चार साथी दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर लूटने का प्रयास करने लगे कि जनता द्वारा मुजहमत कर दौडा लिया गया जिसपर सभी अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगे जिसपर उनका एक साथी नागेन्द्र राम मोटरसाईकिल पर नही बैठ पाया जिसपर सुनील राम उर्फ सिपाही ने देखा कि नागेन्द्र राम के पकडे जाने पर यह सबके बारे में पूरी जानकारी पुलिस को बता देगा यह सोचकर सुनील राम उर्फ सिपाही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी व फरार हो गये। जिसके सम्बन्ध में थाना-जंगीपुर,जनपद-गाजीपुर मु.अ.स. 554/13 धारा 395/397/412/302/34 भादवि पंजीकृत है।
इसके द्वारा जनपद-वाराणसी में कई बार एजेन्सी का पैसा लूटा गया है। जिसके सम्बन्ध जनपद-वाराणसी में भी मुकदमा पंजीकृत है। 

बरामदगी
(1) एक अद्द 32 बोर पिस्टल, (2) तीन अद्द खोखा कारतूस 32 बोर (3) एक अद्द मोटरसाईकिल(स्प्लेंडर प्लस रंग काला, नम्बर यूपी 50 पी 0406)
सुनील राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम सा0 बधाव देईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर ।

अपराधिक इतिहास
क्र.स.ं मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 311/13 392/411 भादवि बहरियाबाद गजीपुर
2 313/13 392 भादवि बहरियाबाद गाजीपुर
3 387/13 392/411 भादवि दुल्हपुर गाजीपुर
4 554/13 395/397/412/302/34 भादवि जंगीपुर गाजीपुर
5 603/13 41/411 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट जंगीपुर गाजीपुर
6 626/13 गैगेस्टर एक्ट जंगीपुर गाजीपुर
7 474/13 307 भादवि सैदपुर गाजीपुर
8 498/13 356 भादवि सैदपुर गाजीपुर
9 175/13 395/412 भादवि चोलापुर वाराणसी
10 486/15 307/394/427/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट सिगरा वाराणसी
11 73/15 392/411 भादवि बहरियाबाद गाजीपुर
12 69/15 392 भादवि सिगरा वाराणसी
13 81/15 307 भादवि सिगरा वाराणसी
14 120/15 41/411/414 भादवि सिगरा वाराणसी
15 200/15 गैगेस्टर एक्ट सिगरा वाराणसी
16 82/15 3/25 आम्र्स एक्ट सिगरा वाराणसी
17 272/15 307/384/120बी भादवि जहानागंज आजमगढ़
18 79/16 392 भादवि महराजगज आजमगढ़
19 72/16 392/411 भादवि तरवां आजमगढ़
20 79/16 3/25 आम्र्स एक्ट तरवां आजमगढ़
21 80/16 41/411/467/468/471 भादवि तरवां आजमगढ़
22 198/16 गैगेस्टर एक्ट तरवां आजमगढ
23 614/16 379 भादवि कोतवाली बलिया
24 107/16 307 भादवि तरवां आजमगढ़
25 72/16 392/411 भादवि तरवां आजमगढ़
26 981/17 3/4 गुण्डा एक्ट बहरियाबाद गाजीपुर
27 69/18 386 भादवि जहानागंज आजमगढ़
28 40/18 392 भा.द.वि. गम्भीरपुर आजमगढ़
29 44/18 307 भा.द.वि. तरवाॅ आजमगढ़
30 45/18 3/25 आम्र्स एक्ट तरवाॅ आजमगढ़


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment