.

.

.

.
.

तेज आंधी ने गर्मी से दी राहत, किसानो की चिंता बढ़ी,विद्युत् व्यवस्था पर असर

आज़मगढ़ : शुक्रवार को शाम को तेज़ हवा के साथ आयी आंधी ने मौसम को जहाँ कुछ नरम किया वहीँ तमाम जगह काफी नुकसान भी हुआ । तीव्र गति के साथ आयी आंधी ने लोगों को जहाँ ठहरने पर मजबूर कर दिया वहीँ सडकों पर गुजर रहे लोगों को अपने वाहन की हेड लाइट भी ऑन करनी पड़ी। मौसम के बदले तेवर से जहा गर्मी से राहत मिली वहीं कई जगह लोगों की सांस अटक गयी,कुछ स्थानों पर विद्युत् आपूर्ति भी बाधित हो गयी । तेज आंधी से किसानो के माथे पर बल पद गए हैं , आम और गेहू की पैदावार पर इसका सीधा असर माना जा रहा है। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी और कई स्थानों पर पेड़ उखड गए। वहीं सरायमीर थाना के नंदांव के पास जनता इंटर कालेज के समीप निर्माणाधीन मकान के दो मंजिला तल से तीन मजदूर सीधे नीचे आ गिरे। हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर देख हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुँची पुलिस तीनों को लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई। तीनों मजदूर दीदारगंज थाना के चितारा महमूदपुर के निवासी बताये जा रहे हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment