.

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पदयात्रा निकाल, हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया


आजमगढ़:: सामाजिक कार्यकर्ता एसके सत्येन और उनके भाई के ऊपर परिवहन निगम के दबाव में पुलिस द्वारा की गई एक पक्षीय कार्यवाही के विरोध में मंगलवार को सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पदयात्रा निकाल हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया। 
पूर्वाचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व मेंं सभी संगठनों के पदाधिकारी अम्बेडकर पार्क में इकठ्ठा हुए इसके बाद पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा कलेक्ट्रेट, प्रधान डाकघर, सिविल लाइन चौराहा होते हुए रोडवेज स्थित क्षेत्रीय प्र्बंधक के कार्यालय पर पहुंची। पदयात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय के सामने निगम कर्मचारियों के हंगामे के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर की मूल प्रति को संगठनों के पदाधिकारी जिलाधिकारी को सौंपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने कहाकि अगर अपनी समस्या को लेकर आम जनता सड़कों पर उतरती है तो पुलिस उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर देती है। निगम के कर्मचारियों ने चार घंटे तक आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग को जाम करके हंगामा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। लेकिन पुलिस ने चार दिन बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का साहस नहीं जुटा सकीं। कहाकि निगम के चालक और परिचालकों की मनमानी के चलते रोडवेज तिराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। आदेश के बाद भी चालक अपनी बसों को परिसर में न खड़ा करके तिराहे पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर हमेशा जाम लगाये रहते हैं। प्रेशर हार्न और जाम के चलते वहां के दुकानदार और स्थानीय लोग हमेशा परेशान रहते हैं। दबंगई के चलते निगम के कर्मचारी आये दिन किसी न किसी से उलझते रहते हैं। भारद के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू व डीपी तिवारी ने कहाकि रोडवेज कर्मचारियों ने मनबढ़ई के चलते सामाजिक कार्यकर्ता के भाई को पीटा और चार घंटे तक राजमार्ग को जाम रखा। पुलिस ने हंगामे करने वाले लोगों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। प्रयास के अतुल श्रीवास्तव व हियुवा के रामशकल चौहान ने कहाकि पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। कहाकि अगर पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया तो आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगा।
पूर्वांचल मुक्ति मोर्चा के राजेश यादव व गांधी गिरी टीम के सत्यम चौबे ने कहाकि इस सरकार में कानून का राज नहीं है निर्दोषों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हे फंसाया जा रहा है। लेकिन अब ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता व उनके भाई के ऊपर दर्ज मुकदमें को वापस लिये जाने की मांग किया।
इस अवसर पर निशीथ रंजन, मनीष कृष्ण, किशन सिंह, रूद्र प्रताप अस्थाना, रणजीत सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार, सुरेन्द्र राम, सतीश कुमार, मोहम्मद अफजल, आशीष, रजनीश, विनीत सिंह रिशू, आद्या प्रसाद, शरद कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्त, जगदम्बा प्रसाद, राजेश यादव, सौरभ यादव, आशीष शर्मा, आलोक, अमित, शिव कुमार यादव, बजरंग, ज्ञानेन्द्र, अजीत प्रधान आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment