आजमगढ: तहबरपुर थाना क्षेत्र के गजयपुर गांव में एक तिलक समारोह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई जिससें वह घायल हो गया। लोगो की मदद से उसे आनन फानन में उपचार के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के गजयपुर गाँव में रविवार की रात तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। गजयपुर गाँव में रविंद्र नाथ राय के पुत्र का तिलकोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जा रहा था। आरकेस्ट्रा मे फिल्मी धुन पर डान्सरो का नृत्य चल रहा था। मेहमान इसका आनंद ले रहे थे की रात के 12 बजे के लगभग किसी ने रिवाल्वर से फायर कर दिया और गोली बगल मे खड़े युवक के हाथ को छीलते हुए कमर तक पहुँच गयी। गोली चलते ही समारोह में भगदडृ मच गई। रंग मे भांग हो गया। घायल युवक आमोद कुमार राय 32 पुत्र महातम राय तहबरपुर थाने के ओहनी गाँव का निवासी बताया गया है। घायल को रात मे ही शहर के एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना की सूचना पा पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जाँच पडृताल मे जुट गई है। इस सबंध में तहबरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment