सरायमीर : आजमगढ़ :: सरायमीर पुलिस बूथ के पास सीरिया मे हो रहे नरसंहार के विरुद्ध एक एहतेजादी सभा बुधवार 7 मार्च को दोपहर में आयोजित की गयी । जिसमे सीरिया मे निहत्थी जनता व बच्चों, औरतों पर बमबारी कर निर्दोषों की हत्या व हो रहे जुल्म के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया। सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सरायमीर थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने लिया और कहा कि इस ज्ञापन को अपने माध्यम से भेजवाऊंगा। इस कार्यक्रम की आध्यक्षता अनीस इस्लाही ने व संचालन आफताब इस्लाही ने किया। सभा के मुख्य वक्ताओं में नदीम अहमद, डा0 शर्फुददीन, डा0तारिट, शेरा आजाद, नेसार अहमद उर्फ मिठ्ठू, ओबैदुर्हमान पूर्व चेयरमैन, आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment