शाहगढ़ (आजमगढ़) :: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बलिया कल्याणपुर गांव में बुधवार को शाम लगभग 03ः00 बजे ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उससे दब कर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेु मर्चरी हाउस भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार चालक मृतक अंगद यादव (19) पुत्र मग्गन यादव जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गांव मोर्चा मुजफ्फरपुर निवासी बताया जाता है। बता दें कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बलिया कल्याणपुर पुल का अपरोच मार्ग पर मिट्टी भराई का कार्य हो रहा था। ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लाद कर अपरोच मार्ग पर भराई के लिए जा रहा थी उसी दौरान मार्ग में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और इसमें दब कर चालक की मौत मौके पर ही हो गई। जिसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुबारकपुर अनुप कुमार शुक्ला अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और पंचनामा बना कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment